New Delhi: हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाह रहा है। खबरों में दावा किया जा रहा था कि दिग्गज अभिनेता को हार्ट अटैक आया था। अब उनके परिवार की तरफ से बयान सामने आ गया है।
टीकू तलसानिया की पत्नी का बयान
इस बारे में उनकी पत्नी दीप्ति ने बताया कि, “उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, हार्ट अटैक नहीं आया है. वो रात के लगभग 8 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वो सही महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जा गया.” वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडिमट है. उनका इलाज चल रहा है.
टीकू तलसानिया का करियर
टीकू तलसानिया ने अपना करियर साल 1984 में टीवी सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ से शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने साल 1986 में ‘प्यार के दो पल’ से फिल्मी डेब्यू किया. वो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं. टीकू तलसानिया आमिर-सलमान की अंदाज अपना अपना, इश्क, ढोल, कितने दूर कितने पास, धमाल जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. आखिरी बार वो पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखे हैं. ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी.
परिवार ने उनके फैन्स से प्राथना करने की गुजारिश की
टीकू तलसानिया के परिवार ने लोगों से एक्टर के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की है। आपको बता दें कि एक्टर की हालत देख उनका पूरा परिवार काफी टूट गया है। वहीं आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1