New Delhi: रविवार आधी रात के बाद तिब्बत में एक तेज भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, यह झटका भारतीय समयानुसार रात 2:41 बजे दर्ज किया गया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र में था। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
घबराए लोग घरों से बाहर निकले
भूकंप के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, लेकिन जैसे ही झटकों का एहसास हुआ, लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। तिब्बत के कई हिस्सों में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। राहत की बात ये रही कि फिलहाल किसी तरह के बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
उत्तर भारत में भी महसूस हुए झटके
इस भूकंप का असर सिर्फ तिब्बत तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी झटके महसूस किए गए। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए भूकंप का अनुभव साझा किया। कुछ ने झटकों को हल्का बताया तो कुछ ने इसे डरावना भी कहा।
विशेषज्ञों ने जताई चिंता, प्रशासन अलर्ट
एनसीएस का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और यहां इस प्रकार की घटनाएं आम हैं। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए भूगर्भीय हलचलों पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |