घड़ी ने कहा हर मिनट कीमती है,
शीशे ने कहा कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो,
खिड़की ने कहा दुनिया देखो,
कैलेंडर ने कहा अप टू डेट रहो,
दरवाजे ने कहा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरा जोर लगाओ,
पंखे ने कहा ठंडे रहो,
छात ने कहा ऊंचे उद्देश्य रखो।