सपनों की उड़ान

sapno ki udaan

सपनों की उड़ान यूं ही नहीं मिलती इसके पीछे काफी त्याग छुपा होता है
सपनों की उड़ान भरने के लिए कभी कभी अपनों का साथ छूट जाता है सपनों की उड़ान सलाह नहीं होती कभी गिरकर संभलना भी पड़ता है तो कभी परिश्रम के सागर में अपना भी पड़ता है।और समर्पण की ज्वाला में जलना भी पड़ता है।

सपनों की उड़ान आसमान तक होती है अपनी पहचान खुद बनानी होती है यह सपने ही होते हैं जो हौसला खोने नहीं देते दिन में चैन नहीं लेने देते और रात को सोने नहीं देते।

यूं ही नहीं मिलती सपनों की मंजिल उसे पाने के लिए काफी कुछ खोना भी पड़ता है घर देखोगे सपनों को तो सपना खो दोगे उपजाऊ है मिट्टी उगेगा वही जो सपनों को अपना जुनून बनाएगा

एक सपने के टूट जाने से दूसरा सपना देखने के लिए ऊंची उड़ान भरनी पड़ती है बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों की उड़ान किसी से पूछ कर नहीं भरते सपने देखो और उड़ान भरने की कोशिश करते जाओ यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है समाज का खोखला सच है।

की लड़कियों को कोई हक नहीं उड़ान भरने का नदी में गिरने से मौत नहीं होती मौत तो तब होती है जिसे तैरना नहीं आता। तुम तो उड़ भी सकती हो और सपनों की उड़ान भर भी सकती हो उड़ो जितना उड़ना है देखो सपने जिसको जितना देखना है। तुम्हारी मंजिल कामयाबी को चूमेगी हर रास्ते में तुम्हें परिस्थितियां मिलेगी पर यह ठान लो कि परिस्थितियां हमारे लिए समस्या नहीं होती समस्या तो उन्हें होती है जिन्हें परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता यह हौसलों की उड़ान ही तो है जो हमें हमारे मंजिल की ओर ले जाता है।

यह हौसलों की उड़ान है।
यह हौसलों की उड़ान है।

रोज़ी।

Rozi 1

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *