New Delhi: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस अफवाह के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए कई लोग ट्रेन से कूद पड़े। इसी बीच, सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने पटरियों पर कूदे कुछ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 8-10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दिखाई इंसानियत, राहत कार्य में जुटे अधिकारी
घटना के बाद गांव के स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने निजी वाहन इस्तेमाल किए। वहीं, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गईं। डीएम आयुष ने बताया कि आपदा बचाव टीम और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। साथ ही, तीन अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि घायलों का बेहतर इलाज हो सके।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा तब हुआ जब पचोरा और जलगांव स्टेशन के बीच पुष्पक एक्सप्रेस के मोटरमैन ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं। इससे यात्रियों में यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। डर के कारण यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। उसी समय सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को रौंद दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही थी, और चेन पुलिंग के कारण ट्रेन को रोका गया था।
रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग की कोई पुष्टि नहीं हुई है। यात्रियों के ट्रैक पर उतरने और दूसरी ट्रेन के चपेट में आने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भुसावल रेलवे मंडल से राहत ट्रेन को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मंडल रेल प्रबंधक और रेलवे की मेडिकल टीम भी राहत कार्य में जुट गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की संवेदना
इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम ने घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न होने के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |