सायकोलॉजी तथ्य

psychology facts background

1) सायकोलॉजी कहता है कि जिन लोगों को बहुत तेज गुस्सा आता है उस समय गहरे तनाव में होते हैं और उन्हें तुरंत प्यार और अपनेपन की जरूरत होती है।
2) सायकोलॉजी कहता है कि जब आप पूरे आत्मविश्वास और सच्चाई के साथ बोलते हैं तो आप अधिक आकर्षक लगते हैं।

3) सायकोलॉजी कहता है कि जब हम लगातार नकारात्मक बातें सोचते रहते हैं तो हमारा शरीर बीमार जैसा महसूस करने लगता है इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचे।

4) सायकोलॉजी कहता है कि किसी के गले लगने पर हम तनावमुक्त और तरोताजा महसूस करते हैं किसी व्यक्ति को 20 सेकंड से ज्यादा देर तक गले लगने पर हम उस व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा करने लगते हैं।

5) सायकोलॉजी कहता है कि किसी के साथ लगातार ज्यादा देर तक बात करने से उसे अट्रैक्शन होने लगती है और 80 परसेंट लोग इसे प्यार समझने लगते हैं।

6) सायकोलॉजी कहता है कि जो लोग दूसरों की बुराई या आलोचना करते रहते हैं उनके अंदर आत्मसम्मान की कमी होती है अगर आप में भी यह आदत है तो इसे जल्द से जल्द ठीक कीजिए।

7) सायकोलॉजी कहता है कि जो व्यक्ति सभी को खुश रखता है सामान्यतः खुद में वह अकेला और दुखी होता है।

8) सायकोलॉजी कहता है कि अगर कोई आपको कोई चीज सिखाता है या बताता है तो उसका धन्यवाद या तारीफ करना चाहिए।

रोज़ी।

Rozi 1

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *