हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती
जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है।
उस एक जीत को पाने के लिए,
हजारों बार हारने को तैयार रहो,
सब कुछ मिलेगा जब आप
किस्मत से ज्यादा मेहनत पर विश्वास रखोगे।
क्योंकि दूर से हमें आगे के सभी
रास्ते बंद नजर आते हैं।
सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते हैं।
अगर आपके लिए कोई रास्ता नहीं बचा है
तो अपना रास्ता खुद बनाना सीखो।
जिसको जो कहना है कहने दो,
आपको क्या फर्क पड़ता है,
आपका क्या जाता है,
समय समय की बात होती है
वक्त सबका आता है।
यह याद रखना
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है परिश्रम
और सबसे अच्छा जीवनसाथी है आत्मविश्वास।।
मन की आवाज कहलाए कलम से
रोज़ी।