अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रोम में शाम साढ़े पांच बजे सकुशल उतरने पर सभी ने राहत की सांस ली। अमेरिकन एयरलाइंस न्यूयार्क जेएफके-दिल्ली नानस्टाप (एए 292) उड़ान रविवार को नई दिल्ली आ रही थी। बीच रास्ते में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
न्यूयॉर्क से आ रहीं फ्लाइट को मिली धमकी
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को रोम डायवर्ट किया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक विमान को रोम की ओर मोड़ दिया गया है। इटली की एएनएसए समाचार एजेंसी के हवाले से पीटीआई ने बताया कि डायवर्जन कथित बम की धमकी की वजह से हुआ है।
फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग
विमान को दा विंची फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एबीसी न्यूज ने मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, लेकिन यह निराधार निकली। एयरलाइन ने बयान में कहा कि न्यूयार्क से दिल्ली के लिए संचालित एए 292 को विमान में संभावित खतरे के कारण डायवर्ट करना पड़ा।
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर दी जानकरी
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर बताया कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही फ्लाइट 292 को “संभावित सुरक्षा चिंता” के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट को रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया, जहां कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने विमान का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जांच के बाद इसे उड़ान भरने की अनुमति दी। इस घटना के बाद एयरलाइन ने अपने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफ़ी मांगी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1