New Delhi: मंगलवार सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा पर भयंकर भूकंप के कारण धरती हिल गई। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, जिसने भारत के बिहार, यूपी, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों को हिला दिया। चीन प्रशासित तिब्बत से तबाही की खबरें सामने आ रही हैं, जहां भूकंप का केंद्र हिमालयी क्षेत्र में बताया गया है।
53 लोगों की मौत, कई घायल
चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ न्यूज के अनुसार, तिब्बत क्षेत्र में इस भूकंप से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 62 से अधिक लोग घायल हैं। कई गांवों में घर पूरी तरह ढह गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास स्थित सुदूर तिब्बती पठार में बताया गया है। स्थानीय प्रशासन ने आशंका जताई है कि मरने वालों और घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
नेपाल में दहशत, लेकिन नुकसान नहीं
नेपाल की भूकंप निगरानी एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 6:50 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चीन के डिंगी क्षेत्र में था। नेपाल की राजधानी काठमांडू में लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक नेपाल में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
10 किलोमीटर गहराई में केंद्र
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था। चीन की भूकंप एजेंसी ने इसकी तीव्रता 6.8 दर्ज की है। भूकंप प्रभावित क्षेत्र की औसत ऊंचाई 4,200 मीटर (13,800 फुट) है, जो बचाव कार्य में बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। अधिकारियों ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |