New Delhi: प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच में आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने की वजह से हुई है, जिसमें अब तक 200 से ज्यादा टेंट आग की चपेट में आ चुके हैं। आग लगने के बाद वहां रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।
महाकुंभ में सिलेंडर फटने से लगी आग
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी थी। इसके बाद अन्य शिविर भी आग की चपेट में आ गए, और उनमें रखे एलपीजी सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे थे। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 19 में सिलेंडर फटे। इसके बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने लिया जायजा
आग लगने से महाकुंभ में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. हालांकि जहां आग लगी थी वहां से धुएं निकल रहे हैं. कई टेंट जलकर पूरी तरह राख हो चुके हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं.
धुआं करीब 300 फीट ऊपर तक उठा
आग लगने के दो मिनट बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। दस मिनट मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ सकी, इसके बाद अन्य टीमों ने भी आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला। आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा फैल गई। आग की लपटें 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही थीं।अफरा-तफरी के बीच अफसर भी मौके पर भागते नजर आए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में ही हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1