उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बड़ा हादसा हो गया। रविवार को यात्रियों से भरी एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। हादसा दहलचोरी के पास हुआ। बस पौड़ी से दहलचोरी की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया अत्यंत दुःखद ख़बर
घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए कहा, पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
घायल लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
पौड़ी के जिला नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत कार्य किया और 18 घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और NDRF की टीम
सूचना के चंद मिनट बाद ही पौड़ी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिला प्रशासन के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों ने मौके पर जान गंवा दी. जबकि एक व्यक्ति ने श्रीनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है. हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य 21 लोगों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में जारी है. एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1