मन की आवाज कहलाए कलम से – जिंदगी

life

जिंदगी एक ऐसी अनमोल रतन है जिन्हें हम पाकर नए हौसले की ओर चल पड़ते हैं। एक अजीब सी कशमकश से गुजर रही होती है यह जिंदगी, जिंदगी में कई बदलाव होते हैं। कई लोग जिंदगी को अच्छे तरीके से जीते हैं तो कई लोग उसे भोज समझते हैं। किसी की जिंदगी में सुख होता है तो किसी की जिंदगी में दुख, जिंदगी कांटो का सफर है तो हौसला इसकी पहचान है। रास्ते पर तो सभी चलते हैं जो रास्ते बनाए वही इंसान है। अपनों से दूर गैरों को अपनाने में उलझी है यह जिंदगी अपने जज्बातों से दूर भागने पर मजबूर है यह जिंदगी। कहीं जिद पूरी कहीं जरूरत भी अधूरी कहीं सुगंध भी नहीं कहीं पूरा जीवन कस्तूरी। यह जिंदगी की शब्द भी क्या चीज है महके तो लगाव और बहके तो घाव।जिंदगी किसी की मोहताज नहीं होती, सिर्फ सांसों का नाम जिंदगी नहीं होता इसलिए हर सांस लेने वाला इंसान जिंदा नहीं होता।जो जिंदगी की कश्मकश समझ गया वह खामोश हो गया नादान है वह लोग जो बिना बात बहस करते हैं।सब कुछ मिल जाता है जिंदगी में वह तमन्ना किसकी करते हैं अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती है।बुरा वक्त पूछ कर नहीं आता है जिंदगी में बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।जिंदगी इतना भी दर्द नहीं देता कि तुम बिखर जाओ जिंदगी इतना भी गम नहीं देता कि तुम खुश ना रहो जिंदगी इतना भी आंसू नहीं देता कि तुम हंसना भूल जाओ जिंदगी इतना भी इंतिहान नहीं लेता कि तुम हार के जीना भूल जाओ। यह जिंदगी है यारों इसे रो कर नहीं हंसकर जीना सीखो। जिंदगी तुमसे कुछ देर के लिए नाराज होती है इसका मतलब यह नहीं कि तुम जिंदगी से नाराज हो जाओ।मुस्कुरा कर चलना हमने वक्त से सीखा है जिंदगी जीने का बस यही तरीका है। अगर चाहते हो कुछ बड़ा करना तो अपनी सोच बुलंद रखना क्योंकि कमजोर सोच इंसान को गिराती हैं आपके इरादों को और कमजोर बनाती है।
मायने जिंदगी के बदल गए हैं जिंदगी एक कहानी की तरह है जिसमें कई किरदार होते हैं जिसे बार-बार सुनाया गया है जिंदगी बस प्यार की मोहताज होती है कई लोग हंस लेते हैं लोगों को दिखाने के लिए और कुछ लोग जिंदगी को दर्द की किताब बना लेते हैं।मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते बदल जाती है जिंदगी की हकीकत जब लोग मुस्कुरा कर कहते हैं तुम बहुत प्यारे हो,इसलिए कह दो हर वह बात जो जरूरी है कहना क्योंकि कभी-कभी जिंदगी भी बेवक्त पूरी हो जाती है।हमारी जिंदगी की कहानी कुछ ऐसी होती है जिसमे हीरो भी हम और विलन भी हम।।

मन की आवाज कहलाए कलम से
रोज़ी।

Rozi 1
रोज़ी
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *