काठमांडू: नेपाल में बड़ा हादसा, सौर्य एयरलाइंस का विमान क्रैश

Saurya Airlines plane crashes

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बड़ा हादसा हो गया है। सौर्य एयरलाइंस का एक विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय क्रैश हो गया। इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।

घटना आज सुबह 11 बजे की है जब विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लोगों ने दौड़कर राहत-बचाव के कार्य में मदद करने की कोशिश की।

फिलहाल, राहत-बचाव के लिए टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सेना के जवानों को भी मौके पर भेजा गया है। मेडिकल और सेना के जवान मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। घटनास्थल पर आग की लपटों और हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। पोखरा जा रहे इस विमान में एयरक्रू समेत 19 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बचाव टीमें तुरंत पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

नेपाल सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं और हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं। यात्रियों और उनके परिजनों के लिए एयरपोर्ट पर हेल्पडेस्क स्थापित की गई है ताकि उन्हें ताजा जानकारी मिल सके।

इस हादसे ने नेपाल की नागरिक उड्डयन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हवाई दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है, और यह घटना सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की जरूरत को उजागर करती है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *