Mock Drill 2025: आपदा के लिए तैयार भारत: 9 राज्यों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल से परखी जा रही तैयारियां

Mock drills

New Delhi: भारत सरकार द्वारा देश की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से 9 राज्यों के 244 जिलों में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इन अभ्यासों का मकसद आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देना और विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल को परखना है। मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है।

अनेक विभागों की संयुक्त भागीदारी
इस मॉक ड्रिल में होम गार्ड्स, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी, पुलिस बल, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के साथ-साथ कॉलेज व हाई स्कूल के स्वयंसेवकों की भागीदारी देखी जा रही है। अभ्यासों का उद्देश्य न केवल तकनीकी दक्षता को बढ़ाना है, बल्कि युवाओं को भी आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है।

तैयारी से घटेगा जोखिम, बढ़ेगा आत्मविश्वास
मॉक ड्रिल की मदद से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आपदा की स्थिति में जिम्मेदार एजेंसियों की प्रतिक्रिया में कोई देरी या भ्रम न हो। साथ ही आम नागरिकों को भी जानकारी दी जा रही है कि ऐसे समय में कैसे सतर्क और सुरक्षित रहना है।

आपसी तालमेल की होगी कसौटी पर जांच
इस अभ्यास से यह भी परखा जाएगा कि विभिन्न विभाग आपस में किस हद तक समन्वय स्थापित कर पा रहे हैं। यह मॉक ड्रिल न केवल भूकंप, आगजनी या बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए है, बल्कि जैविक व रासायनिक खतरों से निपटने की रणनीतियों का भी अभ्यास कराया जा रहा है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *