नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसके बाद उन्हें लीलावति अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी l उनके अंतिम दर्शन करने बॉलीवुड से भी कई सितारे पहुचे l
सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की गई। इसमें वो घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है।
अंतिम दर्शन करने पहुचे बॉलीवुड के सितारे
बाबा सिद्दीकी का अंतिम दर्शन करने कई बॉलीवुड सितारे पहुचे जिसमें से सबसे बड़ा नाम है सलमान खान l सलमान खान बाबा सिद्दीकी के काफी करीबी दोस्त थे इसके साथ सलमान खान के छोटे भाई बहन अर्पिता के साथ अंतिम दर्शन के लिए आये l वही टीवी ऐक्टर रश्मि देसाई, आरती सिंह, शहनाज गिल भी मौजूद रहीं l
हत्याकांड में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शुभम लोनकर के 28 वर्षीय भाई प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। वह उन साजिशकर्ताओं में से एक है, जिसने शुभम लोनकर के साथ मिलकर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था। मुंबई पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच जारी है।
सिद्दीकी को मारने का ये था प्लान
क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलवाड़े ने बताया कि आरोपी मिर्ची स्प्रे लेकर आये थे। पहले आरोपी स्प्रे करने वाले थे फिर गोली चलाने वाले थे, लेकिन तीसरे आरोपी शिवा ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के वक्त सिद्दीकी के साथ था एक पुलिसकर्मी
मुंबई पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को गैर-वर्गीकृत सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्हें तीन पुलिस कांस्टेबल आवंटित किए गए थे। ये कांस्टेबल तीन शिफ्टों में काम करते हैं। घटना के समय एक पुलिसकर्मी सिद्दीकी के साथ था।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1