New Delhi: मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मौत हो गई। मात्र 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता के करीबी दोस्त अभिनेष मिश्रा ने बताया कि अमन शूटिंग से लौटते समय अपनी बाइक पर थे, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तुरंत उन्हें कामा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। अमन ने हाल ही में टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
मनोरंजन जगत में शोक की लहर
अमन जायसवाल की असामयिक मृत्यु से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शो के लेखक धीरज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “तुम हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे। ईश्वर कभी-कभी कितना क्रूर हो सकता है।” भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी अमन की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।
सह-कलाकारों ने शेयर किया दर्द
अमन के सह-कलाकार नवी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर अमन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए लिखा, “उपरवाले का हिसाब-किताब समझ पाना मुश्किल है। अमन भाई, तुम्हारी बहुत याद आएगी।” नवी ने अमन की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि उनके करियर की शुरुआत का यह बस पहला कदम था।
छोटे पर्दे का चमकता सितारा
उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक रखने वाले अमन जायसवाल ने अपने अभिनय के सपने को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया। ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में लीड भूमिका निभाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इससे पहले, उन्होंने ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ जैसे टीवी शो में सहायक भूमिकाएं निभाईं। उनका जाना न केवल उनके परिवार और दोस्तों के लिए, बल्कि पूरे मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |