New Delhi: पटना एयरपोर्ट पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब पुणे से आ रही इंडिगो की फ्लाइट पर किसी अज्ञात शख्स ने लेजर लाइट मार दी। यह घटना उस वक्त हुई जब विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था। लेजर लाइट के चलते विमान का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ और अनुभव से फ्लाइट को सुरक्षित रूप से शाम 6:40 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
लेजर लाइट ने मचाई अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत वायरलेस के जरिए एयरपोर्ट थाना और फुलवारी शरीफ थाना को सूचित किया। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि किसी ने जानबूझकर विमान की ओर लेजर लाइट फेंकी, जिससे विजुअल डिस्टरबेंस हुआ। अब दोनों थानों की संयुक्त टीम यह पता लगाने में जुटी है कि लेजर लाइट कहां से और किसने मारी।
हवाई सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है लेजर लाइट
विशेषज्ञों के मुताबिक, लेजर लाइट विमान के संचालन में गंभीर बाधा उत्पन्न कर सकती है। यह पायलट की आंखों को क्षति पहुंचा सकती है और लैंडिंग जैसे संवेदनशील समय में दुर्घटना का कारण बन सकती है। साथ ही यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के मानकों का सीधा उल्लंघन भी है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, सतर्क हुआ प्रशासन
इस घटना ने एक बार फिर से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर विमान की सुरक्षा पायलट की सतर्कता से सुनिश्चित हो सकी, वहीं प्रशासन अब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की बात कर रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |