18 की उम्र

young people

इस उम्र में किसी भी चीज की लत ना लगाएं वरना कब जवानी बीत जाएगी पता ही नहीं चलेगा इसलिए गंदे लोगों और गंदी आदतो से दूर रहें।

18 से 30 की उम्र में आप को प्यार करने वाले धोखे देंगे दोस्त धोखे देंगे रिश्तेदार ताना मारेंगे समाज के लोग कुछ कहेंगे लेकिन आपको उनकी बात को इग्नोर करना होगा क्योंकि अगर आप इन मुसीबतों में फंस गए कि इसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो आप की दलदल में फसने सामान्य स्थिति में होगा।

18 से 25 की उम्र में हम किसी भी काम को सीरियस नहीं लेते क्योंकि उस काम का हमें रिजल्ट नहीं पता इस वजह से आपने बहुत बार सुना होगा परिवार के लोगों से कि अभी वक्त है मेहनत करके कुछ बन जाओ वरना हमारी उम्र में आने के बाद पछताओगे वह बिल्कुल सही कहते हैं हमें उनकी बातें माननी चाहिए।

अगर आप 18 से 30 की उम्र तक मेहनत करके अपनी लाइफ को एक अच्छे लेवल पर लेकर चले जाते हो तो 30 की उम्र बाद बाकी बची उम्र आप अपने परिवार के साथ अच्छे से बिता सकते हो।

आपको यह बात समझानी पड़ेगी कि वक्त बहुत कीमती है यह वक्त वापस नहीं आने वाला इस वक्त को फालतू कामों में गवा देना मतलब आगे के जीवन को खत्म करने के समान है इसलिए अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति मेहनत करो।

अगर आप घर में एक जिम्मेदार व्यक्ति हो तो आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ बहुत कुछ सीखना भी होगा उसके लिए अभी से आप परिवार के बड़े लोगों से सीख लेना शुरू कर दो।

रोज़ी।

Rozi 1

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *