वह बस पहली सिगरेट कभी ना पिए, पता ही नहीं पड़ता वह कब एक पैकेट में बदल जाती है। 30 की उम्र में 50 के दिखने वालों की वजह होती है।
एक मछली पेड़ पर चढ़ नहीं सकता, बंदर पानी में कभी तैर नहीं सकता, खुद की तुलना दूसरों से कभी ना करें।
पूरी संभावना है आपके ज्यादातर दोस्त आपके साथ जिंदगी भर नहीं रहेंगे, उनके पीछे कैरियर के महत्वपूर्ण निर्णय गलत ना लें।
ब्रेकअप के बाद आपको शायद लगेगा कि आपकी पूरी जिंदगी खत्म, लेकिन भरोसा रखे वक्त ने गहरे से गहरा जख्म भरने की ताकत होती है। ब्रेकअप के बाद जिंदगी खत्म नहीं बल्कि जिंदगी की नई शुरुआत होती है।
कभी भी किसी का भरोसा नहीं तोड़े क्योंकि वह आप पर विश्वास करते हैं वह आपको अपना समझते हैं। इसीलिए भरोसा करते हैं विश्वास या भरोसा ऐसा शब्द है, जिसे तोड़ने में एक क्षण और बनाने में पूरी जिंदगी चली जाती है। अतः किसी का भरोसा ना तोड़े।
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड ना होने पर आप जिंदगी में असफल नहीं हो जाते। इसलिए जरूरत पड़ने पर सिंगल रहने की आदत डालें।
अपने धर्म का सम्मान ना कर सके तो उसका अपमान भी ना करो, ज़िंदगी के मुश्किल समय में आपका धर्म ही आपको सबसे ज्यादा सकारात्मक उम्मीद देगा।
इस उम्र में हार्मोन बदलने की वजह से आपको प्यार, मोहब्बत, शराब, गलत आदतें आदि महत्वपूर्ण लगेंगे लेकिन उसके अलावा भी दुनिया में और भी चीजें हैं, उन्हें खोजने का प्रयास करें क्योंकि वह जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा है।
रोज़ी।