60 दिवसीय सृजन सोशल इंटर्नशिप 2.0 की शूरुआत

UPES has launched Srijan Social internships

1 जून 2022 को रूट्स 2 ब्लूम, कुर्सी रोड ने यू.पी.ई.एस., देहरादून के छात्रों के लिए 60 दिवसीय सृजन सोशल इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरूआत की|

यू.पी.ई.एस ,देहरादून के छात्रों के लिए “सृजन सोशल इंटर्नशिप” के लिए यह लगातार दूसरा वर्ष है। इस वर्ष
रूट्स 2 ब्लूम, कुर्सी रोड में कुल 30 छात्र इस कार्यक्रम मे हिस्सा ले रहे है और इस दौरान सभी छात्र जमीनी शोध कार्य करना सीखेंगे तथा सार्वजनिक नीति 2.0 पर टीम वायिंग टूर्नामेंट में भी प्रतिभागी लेंगे।

इस इंटर्नशिप के तहत बीते सप्ताह 07 जून 2022 को छात्रों को डॉ. हीरा लाल, आई.ए.एस के साथ बातचीत करने का अवसर मिला, जिन्होंने सार्वजनिक नीति के विषय पर अपनी बात रखी है।

उन्होंने सभी छात्रों को बताया कि कैसे शासन संरचना शहरी/ग्रामीण दोनों स्तरों पर काम करती है। अपने संबोधन के दौरान उन्होने छात्रों को मॉडल गांव पहल के बारे में भी बताया और अंत में यह भी बताया कि कैसे “डायनामिक डीएम” पुस्तक के लेखक बने, जो युवाओं/नागरिकों के बीच एक ऊर्जा पैदा कर रही है।

उनके सत्र से पहले रूट्स 2 ब्लूम, कुर्सी रोड के कार्यकारणी अध्यक्ष और इंटर्नशिप संयोजक – श्री प्रदीप सिंह ने सार्वजनिक नीति में वृद्धिशील सिद्धांत के प्रयोग पर अपनी बात रखी है और कुछ लाइव केस स्टडीज को कवर किया है जो इस सिद्धांत का बहुत अच्छी तरह से हिस्सा हैं और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपयोगी हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंटौल सोसाइटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *