IAS दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ले गया IPS दूल्हा, हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची बहू, विदाई देखने उमड़े लोग

IPS groom took IAS bride in helicopter

NEW DELHI. राजस्थान के चुरु में IPS देवेंद्र और IAS अपराजिता की शादी काफी चर्चे में है। खासौली गांव के दयानंद रूयल के बेटे देवेंद्र रूयल ओर भरतपुर के डॉ.अमर सिंह सिनासिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी सिर्फ 1 रुपए और नारियल लेकर हुई है। इसके अलावा आईपीएस दूल्हा देवेंद्र अपनी नई नवेली आईएएस दुल्हन अपराजिता को हेलिकॉप्टर से विदा करवाकर अपने घर लाए हैं।
विदाई देखने उमड़े लोग
बता दें कि शादी के लिए खासौली से लग्जरी गाड़ियों का काफिला भरतपुर के एक निजी होटल विवाह गार्डन के लिए रवाना हुआ था। 31 जनवरी को एक खुशनुमा माहौल में दोनों आईपीएस और आईएएस की रस्मों-रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई और सभी लोग फिर चूरु के लिए गाड़ियों से निकल गए। लेकिन दूल्हा देवेंद्र और दुल्हन अपराजिता हेलीकॉप्टर से खसौली पहुंचे, जिन्हें देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम
दुल्हन लेकर पहुंचे दूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
हेलीकॉप्टर आने के बाद अस्थाई हेलीपेड से स्वागत के लिए कारपेट लगाया गया, जिसके दोनों ओर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए थे। इस दौरान ग्रामीण महिलाएं राजस्थानी भाषा में विवाह के गीत गा रही थी। बता दें कि दूल्हा देवेंद्र रूयल आईपीएस और दुल्हन अपराजिता दोनों ही उत्तर प्रदेश में पोस्टेड हैं। दुल्हन अपराजिता के पिता डॉ अमर सिंह सिनासिनिवार और माता डॉ. नीतन दोनों डॉक्टर हैं और भरतपुर में रहते हैं। वहीं दूल्हे आईपीएस देवेंद्र रूयल के पिता दयानंद रुयल एसडीएम है और माता सुमित्रा गृहणी हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *