फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 : एक नज़र

ficci india sports awards 2020

खेलों में रुचि रखते हैं तो पहलवान बजरंग पुनिया का नाम तो आपने सुना ही होगा! और निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन? उनको भी जानते ही होंगे! अब उन्हें जानने की एक और वज़ह हो गई है। वज़ह है 2019-20 में अपनी-अपनी श्रेणियों में अपने गज़ब के प्रदर्शन के कारण MPIC स्पोर्ट्स द्वारा संचालित फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में इनका स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड जीतना।

विभिन्न खेल के खिलाड़ियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं के योगदान को सम्मान देते इस कार्यक्रम में डॉ. संगीता रेड्डी (अध्यक्ष, फिक्की और संयुक्त एमडी, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप), झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, प्रो. धीरज शर्मा (निदेशक – IIM रोहतक और जूरी के सदस्य, भारत खेल पुरस्कार 2020), श्री. मुकुल मुद्गल (सेवानिवृत्त भारतीय न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश) और श्री हिमांशु राज (प्रमुख – ब्रांड कम्यूनिकेशन्स, एमपीएल) भी विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए शामिल हुए थे।

चलिये, अब फटाफट आपको उन विजेताओं और उन्हें दिये गए पुरस्कारों के नाम बता देती हूँ जिन्होंने इस समारोह में अपने नाम के डंके बजाए। 

पहले संस्थाओं पर नज़र डालते हैं : बेस्ट स्टेट प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स में बाज़ी मार ले गईं मध्यप्रदेश और असम की सरकारें। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए ख़ुद यशोधरा राजे सिंधिया जी (माननीय मंत्री, खेल और युवा कल्याण विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, मध्य प्रदेश सरकार) और ओंकारमल केडिया जी (असम खेल प्राधिकरण के महानिदेशक) मौज़ूद थे। बेस्ट ऑर्गनाइज़ेशन कौनट्रिब्यूटिंग इन स्पोर्ट्स थ्रू सीएसआर का ख़िताब मिला टाटा स्टील को। जहाँ बेस्ट कंपनी प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स (पब्लिक सेक्टर) में बाज़ी मार ले गई हमारी अपनी इंडियन एयरफोर्स, वहीं इसी कैटेगरी के ‘प्राइवेट सेक्टर’ में यह अवार्ड हुआ दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले की Tenvic Sports के नाम।

और जहाँ तक बेस्ट नैशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन की बात है तो भई इस कैटेगरी में भला पैरालम्पिक कमिटी ऑफ इंडिया और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को चुनौती देने वाला है कोई! बेस्ट एनजीओ प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स का पुरस्कार मिला दो संस्थाओं को – मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की ज़बर्दस्त संस्था पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन।

एक तरफ कोलाज डिजाइन प्रा.लि. ले गई बेस्ट प्रोफेशनल सर्विसेज कंपनी का पुरस्कार तो वहीं दूसरी तरफ बेस्ट स्पोर्ट्स स्टार्ट अप में बाज़ी मारी SportzGrid प्रा.लि. ने।

आप सोच रहे होंगे कि स्पोर्ट्स की बात हो और कहीं स्कूल-कॉलेज का नाम न आए, क्या ये संभव है? आखिर युवाओं को खेल से जोड़ने और इस क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका जो होती है। उनकी इसी महती भूमिका को सराहते हुए बनाई गईं कैटेगरीज़ – बेस्ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स (यूनिवर्सिटी और स्कूल) में शीर्ष पर अपनी जगह बनाई क्रमशः मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रीसर्च एंड स्टडीज़ और द स्पोर्ट्स स्कूल ने।  

और अब वे अवार्ड्स जिनके लिए आप यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं। जी हाँ, सब समझती हूँ मैं! अब देखिये, स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के बारे में तो मैंने शुरुआत में ही बता दिया था, पर ऐसा मत समझिएगा कि अवार्ड्स की लिस्ट बस वहीं तक थी। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!

ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड ले गईं अनु रानी। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ी गईं मंजूषा कंवर। पैरा-एथलीट ऑफ द ईयर रहीं सिमरन शर्मा और सुंदर सिंह गुर्जर। कोच ऑफ द ईयर रहे राधाकृष्णन नायर और मोना पार्थसारथी को मिला स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का ख़िताब।  

फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में मुझे तो मेरे कई पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम मिल गए, इनमें आपके फेवरेट्स कितने थे?

Pragya Tiwary

Ms. Pragya Tiwary
Poet, Script and Copy Writer

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *