रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य तरीके से संपन्न हुआ, भारत के रंग-निष्ठा के संग

colorful program organized with indias color loyalty 2

“भारत के रंग-निष्ठा के संग” जो कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले 5 महीनों से मनाया जा रहा था! इस कार्यक्रम का समापन 7 अगस्त 2022 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बड़े ही भव्य अंदाज में संपन्न हुआ! इस कार्यक्रम के अतिथि डॉ. गोपाल जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष निष्ठा), मुख्य अतिथि सांस्कृतिक कार्यक्रम – डॉ. संदीप मारवाह जी (कुलाधिपति, ए. ए. एफ. टी. यूनिवर्सिटी), मुख्य अतिथि – सम्मान समारोह महाराजा डॉ. कर्ण सिंह (पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व राजदूत) एवं विशिष्ठ अतिथि श्री बेगराज खटाना (पूर्व-युवा मोर्चा एवं सदस्य कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी) एवं डॉ. मीनाक्षी पाहूजा (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, एल.एस.आर. कॉलेज, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित) जिन्होंने अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए! इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही व्यस्थित रूप से किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जो कि अपने आप में बड़े ही गौरव की बात है! क्योंकि ऐसा माना जाता है कि राष्ट्रगान की ध्वनि सुनते ही हम सभी देशवासियों के दिलों में एक अलग ही जोश उत्पन्न हो जाता है! तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत का आयोजन किया गया! उसके बाद बेहद खूबसुरती से ‘योग’ का प्रदर्शन हुआ! फिर महान कलाकार श्री मीनू ठाकुर जी ने कूचिपूड़ी नृत्य का भव्य प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया! साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकार ज्योति श्रीवास्तव जी ने ओडिसी नृत्य का बेहद खूबसूरत प्रदर्शन किया! एवं अनुराधा शर्मा जी ने भी ‘बीती विभावरी जाग री’ जो कि कवि जयशंकर प्रसाद जी की एक महत्वपूर्ण रचना है! इस रचना का इतने अद्भुत रूप में प्रदर्शन वाकई अविस्मरणीय था! उसके बाद तो एक से एक महान कलाकारों ने अपना प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए! कलाकारों के प्रस्तुति के पश्चात निष्ठा एनजीओ के संस्थापक, डॉ.गोपाल जी ने इस आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कलाकारों का तहदिल से धन्यवाद किया! आपके कुशल नेतृत्व में “भारत के रंग-निष्ठा के संग” कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया! इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विशिष्ठ अतिथि श्री बेगराज खटाना जी ने सभा में मौजूद सभी दर्शकों को अपने अमूल्य वचनों से संबोधित किया! इसके पश्चात महाराजा कर्ण सिंह जी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश की आत्मा हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है, और संगीत के बिना हमारा जीवन नीरस है! उन्होंने योग दिवस के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का भी धन्यवाद किया! इस कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि डॉ.संदीप मारवाह जी, जो कि वर्तमान समय में देश की पहली फिल्म इंडस्ट्री के चांसलर हैं! उन्होंने अपने अमूल्य शब्दों से सबके अंदर ऊर्जा भर दी! और हमें बताया कि वर्तमान समय में इस इंडस्ट्री में तकरीबन एक करोड़ लोग हैं जो इसमें काम कर रहें हैं! साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरे साल भर में लगभग 2500 फ़ीचर फिल्में बनाई जाती हैं! भारत में अब तक कुल 10,000 थियेटर हैं, साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए हमें एक बहुत-ही अद्भुत बात बताया कि भारत को आज़ादी भले ही 1947 में मिली हो, परंतु भारत के बलिया जिले में सन् 1942 में एक कमिश्नर ने अंग्रेजी झंडा उतारकर पहली बार भारतीय झंडा फहराया था! उसी दिन से भारतीयों में आज़ादी के लिए एक जुनून सवार हो गया! हालांकि इस हादसे को अंग्रेजी शासन ने जुर्म घोषित कर दिया था परंतु हिंदुस्तानियों ने इसे 1942 की आज़ादी मानी! संदीप मारवाह जी ने यह भी बताया कि फिल्म जगत जितना सुनने में और देखने में खूबसूरत लगता है इसकी शुरुआत इतनी कठिन थी, वो कहते हैं ना अगर दृढ़ निश्चय हो तो पहाड़ों को खोदकर भी रास्ता बनाया जा सकता है वही दृढ़ संकल्प इनके मन में था! उन्होंने कहा कि बेशक इन राहों में कितनी ही रुकावटें आई हों परंतु मैंने कभी हार नहीं माना! इसलिए आज यह कहते हुए गर्व महसूस होता है कि नोएडा फिल्म सिटी सिर्फ देश की नहीं बल्कि दुनियां की सबसे तेज दौड़ने वाली फिल्म सिटी है! अंत में संदीप जी ने इन पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम दिया! “जिस ओर चले हम मस्ती में झुक जाए उधर अंबर-भूतल आज़ाद वतन के बाशिंदे हर गीत हमारा है बादल विविध प्रांत है, अपनी-अपनी भाषा के अभिमानी हम लेकिन सबसे पहले दुनियांवालों हिंदुस्तानी हम! उसके बाद सभी अतिथियों को निष्ठा एनजीओ की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया तथा सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया! अंत में डॉ. मीनाक्षी पाहूजा ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों को धन्यवाद दिया और पर्दे के पीछे काम कर रहे उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्हें लोग अक्सर भूल जाते है साथ ही उन्होंने सभी से निष्ठा एनजीओ से भविष्य में जुड़े रहने की अपील की!

colorful program organized with indias color loyalty 1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *