साल 2023 में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में रिलीज हुई, जिनमें काम करने वाले कलाकारों के अभिनय को भी खूब सराहा गया।
दिल्ली के उपहार सिनेमा के अग्निकांड पर बनी सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में अभिनेत्री राजश्री देशपांडे ने नीलम कृष्णमूर्ति का किरदार बखूबी निभाया।
बता दें कि एक दृढ़ निश्चयी और दुखी मां के किरदार को उन्होंने अपने अभिनय से जीवंत कर दिया।
बढ़ती उम्र के चढ़ते जादू को परदे पर उतारने वाली तब्बू का निर्देशक विशाल भारद्वाज से नया मिलन फिल्म ‘खुफिया’ में अदाकारी का नया सबक बनकर सामने आया है।
फिल्म में कृष्णा मेहरा के किरदार को तब्बू ने जिस शिद्दत से निभाया है, वह देखने लायक है।
हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ में करिश्मा तन्ना ने एक निडर खोजी पत्रकार जागृति पाठक का किरदार निभाया था। इस किरदार में करिश्मा तन्ना को दुनिया भर के दर्शकों ने खूब सराहा।
बुसान फिल्म फेस्टिवल में ‘स्कूप’ के लिए करिश्मा तन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मनित किया गया।
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ चार कहानियों की फिल्मावली है। इस सीरीज की एक कहानी ‘द मिरर’ का निर्देशन कोंकणा सेन शर्मा ने किया था।
इस कहानी में तिलोत्तमा शोम ने ग्राफिक डिजाइनर इशिता सेनगुप्ता की भूमिका निभाई है
फिल्म ‘जाने जां’ में अभिनेता जयदीप अहलावत ने एक गणित अध्यापक नरेन की भूमिका निभाई है।
नैतिक दुविधा में फंसा उनका ये किरदार उनकी विलक्षण अभिनय प्रतिभा का इस साल का नमूना है।