विक्रांत मैसी की पोस्ट ने उड़ाया फैंस का होश, 17 साल के फिल्मी करियर पर लगा फुल स्टॉप

Vikrant Massey

New Delhi: बॉलीवुड के चमकते सितारे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और उस पोस्ट से न जाने कितने ही फैंस हैरान हो गए. 12th फेल, सेक्टर 36, और द साबरमती रिपोर्ट से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने फिल्मी करियर से संन्यास लेने का फैसला लिया है. जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विक्रांत मैसी की फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती रिपोर्ट को प्रमोट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने अपना फैसला जग ज़ाहिर कर अपने फैंस को निराश कर दिया है। विक्रांत मैसी के पोस्ट में सोशल मीडिया पर सुर्खियां तो खूब बटोरी है लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर एक्टर ने इतना बड़ा फैसला लिया क्यों। विक्रांत मैसी का कुल फिल्मी करियर महज़ 17 सालों का है। 17 साल पहले छोटे परदे से विक्रांत में से ने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज बड़े पर्दे पर गहरी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया है।

विक्रांत मेस्सी, जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से आउटसाइडर थे। उन्हें इस इंडस्ट्री में एंट्री लेने और फिर उसके बाद अपनी पहचान बनाने के लिए न जाने कितनी ही संघर्ष करने पड़े हैं। साल 2007 में छोटे पर्दे पर “धूम मचाओ धूम” नाम के टीवी शो में उनको अपना पहला एक्टिंग ब्रेक मिला। इस टीवी शो में उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया था। इसके बाद विक्रांत मैसी बालिका वधू, कुबूल है, यह है आशिकी, और झलक दिखला जा, जैसे कई पॉपुलर शो में नजर आए। 7 साल छोटे पर्दे पर कमर तो मेहनत करने के बाद 2013 में विक्रांत में सी को लूटेरा से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने का मौका मिला। 2013 में उनका फिल्म डेब्यू तो हो गया लेकिन उनको अपनी पहली लीड फिल्म मिली साल 2017 में विक्रांत मैसी की फर्स्ट लीड फिल्म थी, “अ डेथ इन गंज’ जिसे कोंकणा से शर्मा ने डायरेक्ट किया था। अपनी पहली लीड फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को खूब सारी तारीफ मिली थी। पब्लिक ने भी उन्हें बतौर लीड एक्टर खूब पसंद किया था। लेकिन फिल्मों में वो पहचान बनाने में उनका 3 साल और लग गए जो पहचान हर एक नया एक्टर बॉलीवुड में बनाना चाहता है। साल 2020 में विक्रांत मैसी, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘ छपाक’ में नजर आए। चपत फिल्म हिट साबित हुई थी दीपिका के काम के साथ-साथ विक्रांत मैसी के काम ने एक बार फिर से तारीफ बटोरी। इस बीच इस बीच विक्रांत मैसी ने राधिका आप्टे, यामी गौतम और तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया।

लेकिन 2023 में विक्रांत मैसी की एक फिल्म आई, जिसका नाम था ’12th फेल’ इस फिल्म में विक्रांत मैसी का कैरियर ही बदल कर रख दिया। विक्रांत मैसी जो अब तक सिर्फ एक गुमनाम सा नाम था वह अब हर किसी की जुबान पर छा गया था। विक्रांत मेस्सी और मेधा शंकर की फिल्म 12 फिल्म सुपर डुपर हिट रही। इस फिल्म ने ताबड़ तोड़ कमाई भी की। 12th फेल से विक्रांत मेस्सी को वह फैन मिला जिसने उनको टॉप एक्टर्स के लिस्ट में शामिल कर दिया। 12th फेल के बाद विक्रांत मैसी ने जितनी भी फिल्में कि वह सारी सुपर डुपर हिट रही, चाहे वह सेक्टर 36 हो ,फिर आई हसीन दिलरूबा हो, या फिर द साबरमती रिपोर्ट। सभी फिल्मों में एक्टर का बेहतरीन काम रहा। इसके अलावा ओटीटी पर भी विक्रांत मैसी की अच्छी परफॉर्मेंस रही। ऊंचा है पापुलर वेब सीरीज मिर्जापुर हो, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, क्रिमिनल जस्टिस, या फिर मेड इन हेवन सभी सीरीज में विक्रांत मैसी का काम लाज़वाब रहा। तमाम संघर्षों और बॉलीवुड अपनी अच्छी खासी पहचान बनाने के बाद विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट लेने की अनाउंसमेंट कर दी है हालांकि इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होगी और इन्हीं फिल्मों के साथ उनके फैंस उनको आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

विक्रांत मैसी के करियर से संन्यास लेने की बात पर कई लोग यह भी प्रयास लग रहे हैं कि यह कोई स्टंट है अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए लेकिन इस कयास में कितनी सच्चाई है इस पर कुछ भी साफ कह पाना फिलहाल मुश्किल है। एक्टर के फैंस और तमाम पब्लिक इस बात से भी हैरान है कि विक्रांत मैसी ने उसे वक्त संन्यास लेने की घोषणा की जब उनका करियर बिल्कुल पीक पर था ,जब खुद देश का प्रधानमंत्री पूरी कैबिनेट के साथ उनके फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग रखी है। एक्टिंग करियर को विराम देने की बात विक्रांत के फैंस को कांटे की तरह चुभ रही है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *