तृप्ति डिमरी ने किया बड़ा खुलासा” रिश्तेदारों ने कैसे दी चेतावनी

तृप्ति डिमरी

मुंबई: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा ‘तृप्ति डिमरी’ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कुछ निजी अनुभवों को साझा किया, जिसमे उन्होंने बताया की, “जब मैंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की तो कई सारे रिश्तेदारों ने मेरे मां बाप से कहा, की कोई मुझसे शादी नही करेगा”, तृप्ति के इस बयान ने पूरे समाज में महिलाओं को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।

रिश्तेदारों ने कैसे जताई पुरानी सोच

तृप्ति डिमरी ने जाहिर किया की जब उन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के लिए कदम रखा, तो उनके परिवार के कई सदस्य उनके इस फैसले के खिलाफ थे। उनका मानना था की फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली लड़की के लिए शादी करना मुश्किल हो जाता है, उनके लिए लडको के रिश्ते आना बंद हो जाते है और यही बात उन्होंने तृप्ति के माता पिता से भी जाहिर की।

माता पिता ने किया समर्थन

हालांकि तृप्ति के माता पिता की पारदर्शी सोच थी, वे अपनी बेटी को खूब अच्छे से जानते थे, इसी लिए उन्होंने तृप्ति को हमेशा प्रोत्साहित किया और अपने मन की करने भी दी। तृप्ति को मिली पूरी आजादी में उनके माता पिता की अहम भूमिका थी। तृप्ति ने कहा, “मेरे माता पिता का ये अटूट समर्थन ही मेरी सफलता का सबसे बड़ा कारण है।”

कैसे हुई करियर की शुरुवात
तृप्ति के करियर की शुरुआत “पोस्टर बॉयज” फिल्म से हुई थी, जो 2017 में लॉन्च हुई थी, लेकिन उन्हे असली पहचान अभी तक नही मिली थी, “लैला मजनू” और “बुलबुल” में अपनी दमदार और वर्सेटाइल एक्टिंग से उन्होंने जनता के बीच एक छवि बना ली थी। जिसके कारण लोग उन्हें इंडस्ट्री की उभरती हुई सितारा के रूप में जानने लगे।

बॉलीवुड से जुडी हुई महिलाओं के प्रति धारणाएं|

तृप्ति ने जो बयान दिया, उससे ये तो पता चलता ही है की लोग आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को उसी नजर से देखते है जैसे 90 के दशक में देखा करते थे, लोगो के मन में आज भी यही शंका है की क्या बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाओं को वह सम्मान मिलता है, जो अन्य महिलाओं को मिल रहा h? आज भी लोग इन पारंपरिक धारणाओं में उलझे हुए है।

तृप्ति डिमरी का जवाब
तृप्ति के हिसाब से उन्होंने इन सभी बातों को नजरंदाज किया और अपने काम पर फोकस किया। उनका कहना है की शादी एक व्यक्तिगत फैसला है और इसका उनके काम से कोई जुड़ाव नही है। वह अपने करियर को लेकर बहुत सीरियस है, और उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा भी नही है।

निष्कर्ष

तृप्ति जैसी अन्य बॉलीवुड में काम करने वाली एक्ट्रेसेज की ये सोच समाज में मौजूद इस पारंपरिक सोच को चुनौती देती है। साथ ही में उन सभी महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है जो समाज की सोच के कारण पीछे रह गई।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *