NEW DELHI. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन की मांग फरीदकोट के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने की है. इस फिल्म पर खालसा ने बड़े आरोप लगाए हैं.
इमरजेंसी विवादों में
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें सांसद कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद पंजाब के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की।
रिलीज करने की नहीं मिली मंजूरी
एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म में सिखों के किरदार को गलत तरीके से पेश करने से सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं ऐसे में सेंसर बोर्ड फिल्म पर तुरंत रोक लगाए। एक तरफ मानवाधिकारों की वकालत करने वाले सिख नेता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर बनी पंजाबी फिल्म में 85 कट लगाने के बावजूद भी उसे रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री से रोक की मांग
एडवोकेट धामी ने कहा कि फिल्मों से संबंधित ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब सिख चरित्रों और सिखों की धार्मिक चिंताओं को सही ढंग से न दर्शाए जाने के कारण सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से कंगना रनौत की इमरजेंसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आगे से यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज न हो.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1