New Delhi: हाल ही कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप के बाद अब एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का मामला सामने आया है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने किडनैपर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि यह घटना 20 नवंबर की है। उस दिन एक्टर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो एक गाड़ी में उन्हें बिठा लिया गया। वह मेरठ एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे थे, और वह गाड़ी मुश्ताक को मेरठ ही लेकर जाने वाली थी
मुश्ताक खान हुए अगवा
हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैप हुआ और अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप किया गया। बताया जा रहा है कि किडनैप करने के बाद उनसे फिरौती मांगी गई और बिजनौर में पैसे भी वसूले गए। एक्टर ने इस किडनैपिंग की शिकायत बिजनौर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। बता दें कि मुश्ताक को एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए धोखे से बुलाया गया था और उनका अपहरण कर एक घर में बंधी बनाकर रखा था। हालांकि, वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले।
20 नवंबर की घटना
शिवम यादव ने बताया कि 20 नवंबर के इवेंट से बुलावा आने के बाद मुश्ताक खान को एडवांस पैसे दिए गए थे और फ्लाइट के टिकट भी भेज दिए गए थे। पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ही मुश्ताक के साथ ऐसा हो गया। इस घटना से उनके घरवाले बुरी तरह सकपका गए।
भागकर बचाई अपनी जान
शिवम यादव ने बताया कि जिस जगह मुश्ताक सर को बंधक बनाकर रखा था, वहां सुबह उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि पास ही मस्जिद है। फिर वे किसी तरह वहां से भागकर मस्जिद पहुंचे और लोगों से मदद मांगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुश्ताक और उनकी फैमिली काफी सदमे में है और ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहे हैं। मुश्ताक ने अभी तक कोई बयान भी नहीं दिया है। आपको बता दें कि मुश्ताक ने स्त्री 2, वेलकम, हम है राही प्यार के, आखिरी गुलाम, आशिकी, कब्जा, साथी, सड़क, गोपी किशन, राजा, बाजी, अकेले हम अकेला तुम सहित कई फिल्मों में काम किया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1