New Delhi: अप्रैल का आखिरी हफ्ता साउथ इंडियन सिनेमा के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस हफ्ते कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित दक्षिण भारतीय फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों को घर बैठे रोमांचक मनोरंजन देने के लिए तैयार हैं।
‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ में चियान विक्रम की जबरदस्त वापसी
24 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ में चियान विक्रम एक दमदार पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अफसर और एक पूर्व माफिया सरगना के बीच संघर्ष को दिखाती है। एस.जे. सूर्या इस फिल्म में एसपी ए. अरुणगिरी आईपीएस की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का कन्नड़ डब वर्जन भी इसी तारीख को ओटीटी पर उपलब्ध होगा।
‘सोमू साउंड इंजीनियर’ में गांव की सादगी और संघर्ष
21 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर (किराये के आधार पर) रिलीज हो रही फिल्म ‘सोमू साउंड इंजीनियर’ एक ग्रामीण पृष्ठभूमि की कहानी है। इसमें सोमू नाम के युवक के जीवन की झलक मिलती है, जो अपने गुस्से के चलते बार-बार मुश्किलों में फंसता है। अभि के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रेष्ठा, श्रुति पाटिल, यश शेट्टी और अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।
‘मैड स्क्वायर’ में कॉलेज लाइफ और ह्यूमर का जबरदस्त मिश्रण
नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मैड स्क्वायर’, 2023 में आई हिट फिल्म ‘मैड’ का सीक्वल है। इसमें नरने नितिन, संगीथ सोभन, प्रियंका जावलकर जैसे युवा कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही जबरदस्त सफलता मिल चुकी है, और अब यह ओटीटी पर दर्शकों को हंसी और रोमांच से भरपूर अनुभव देने वाली है।
‘एल 2: एम्पुरान’ में मोहनलाल की दमदार वापसी
मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ 24 अप्रैल को जियोहॉटस्टार पर कन्नड़ डब वर्जन में रिलीज होगी। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन और मुरली गोपी की लेखनी से सजी यह फिल्म ‘लूसिफेर’ सीरीज की दूसरी कड़ी है। यह फिल्म न केवल मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसने शानदार कमाई की है।
दर्शकों के लिए मनोरंजन का फुल पैकेज
इस हफ्ते रिलीज होने वाली ये सभी फिल्में दर्शकों को एक से बढ़कर एक अनुभव देने का वादा करती हैं। चाहे आप एक्शन के शौकीन हों या ड्रामा और कॉमेडी पसंद करते हों, ओटीटी पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ नया और रोचक मौजूद रहेगा। साउथ सिनेमा की यह परंपरा दर्शकों के मनोरंजन स्तर को एक बार फिर ऊंचाइयों पर पहुंचाने को तैयार है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |