हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान चौथा बीजेपी शासित राज्य है, जहां 15 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने दी।
कई अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री करने का ऐलान
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।’ बता दें कि इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले कई अन्य राज्य फी इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। बता दें कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं।
कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म विरोधी है। वह देश को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती है। मैं हमारी राजस्थान सरकार के फिल्म को टैक्स फ्री करने के फैसले का स्वागत करता हूं। हर व्यक्ति इस फिल्म को देख सकता है कि कांग्रेस देश के प्रति अपनी कैसी मानसिकता रखती है। कैसे राम भक्तों को उस बोगी के अंदर से जिंदा निकाल दिया गया, इसके लिए पूरे देश को धन्यवाद देना चाहिए।
गुजरात गोधरा कांड पर बनी फिल्म
27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर कार सेवक थे, जिससे गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे थे। गुजरात पुलिस ने आग लगाने के लिए मुस्लिम भीड़ को जिम्मेदार ठहराया था। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत रेल मंत्रालय द्वारा गठित एक जांच आयोग ने दावा किया था कि यह एक दुर्घटना थी। हालांकि, अदालतों ने पुलिस के आरोप को वैध बनाते हुए पुलिस द्वारा दायर किए गए कई आरोपियों को दोषी ठहराया।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1