New Delhi: 14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने आरके फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया। इस खास मौके पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए मुलाकात की। कपूर परिवार के सभी सदस्य इस दौरान मौजूद थे और सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज वायरल हो गए।
पीएम मोदी से मुलाकात का खास अवसर
करीना कपूर, नीतू कपूर और बाकी फैमिली मेंबर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की, और इस दौरान करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, अदार जैन, अरमान जैन, नीतू सिंह और रीमा जैन भी मौजूद थे। सभी ने पीएम मोदी के साथ खुश होकर तस्वीरें खिचवाईं।
करीना कपूर का बच्चों के लिए खास तोहफा
करीना कपूर ने इस मुलाकात को और भी खास बनाने के लिए पीएम मोदी से अपने दोनों बच्चों, तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ लिया। एक तस्वीर में पीएम मोदी बच्चों के नाम के साथ ऑटोग्राफ दे रहे थे। करीना ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि यह उनके बच्चों के लिए एक अनमोल तोहफा होगा।
करीना कपूर का स्टाइल और पीएम मोदी के साथ तस्वीरें
करीना कपूर इस मौके पर रेड फ्लॉवर प्रिंट सूट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद आकर्षक था। ओपन हेयर, हैवी ईयररिंग्स और मैचिंग बिंदी के साथ करीना ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा। इस दौरान पीएम मोदी कपूर परिवार के साथ बातचीत करते दिखे। करीना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए धन्यवाद भी दिया और कहा कि वे इस खास आयोजन के लिए पीएम मोदी के आभारी हैं।
करीना कपूर के आगामी प्रोजेक्ट्स
करीना कपूर के कार्य की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म सिंघम में अजय देवगन की पत्नी के रूप में देखा गया था। करीना की अगली फिल्म को लेकर फैंस में उम्मीदें बनी हुई हैं, और वे अब भी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सफल अभिनेत्री हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |