लोगों को फाइटर समझ नहीं आई क्योंकि 90% भारतीय कभी फ्लाइट में नहीं बैठे: सिद्धार्थ आनंद

Fighter Movie

Fighter. फाइटर के निर्देशक सिद्धांत आनंद ने कहा है कि दर्शकों के लिए फिल्म का जोनर (शैली) थोड़ा अलग है, इसलिए उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा भारत की आबादी का बड़ा हिस्सा लगभग 90% लोगों ने कभी फ्लाइट में सफल नहीं किया ना ही एयरपोर्ट पर गए हैं, उन्हें कैसे समझ आएगा की फिल्म में क्या हो रहा है?

वर्किंग डे पर रिलीज करके कर दी गलती-

एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा है, वर्किंग डे पर फिल्म को रिलीज करने से ऑडियंस इससे कनेक्ट नहीं कर पाई, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई। डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘बतौर मेकर्स हमारी उम्मीदें थोड़ी सी सच्चाई से परे चली गई, मैं सिर्फ अपनी बात कर रहा हूं, पठान के बाद हमें हमारी उम्मीदों पर ज्यादा काम करना था, जैसा कि यह वर्किंग डे था, गुरुवार को मीडवीक कहा जाता है, उदाहरण के लिए, गुरुवार को हमनें दोस्तों और फैमिली के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, हमनें जिसे भी मैसेज भेजा, उन्होंने पूछा क्या आज शाम को शो है? इसलिए उस समय, इससे हम दुख हुआ और हमें लगा कि कैसे लोग अपना काम और स्कूल छोड़कर इस फिल्म को देखेंगे’।

‘लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाई फिल्म’

सिद्धार्थ इंटरव्यू में आगे कहते हैं, 90 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो कभी प्लेन में नहीं गए, जो कभी एयरपोर्ट भी नहीं गए, तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि फिल्म में क्या हो रहा है? यह मेरा डिस्सेक्शन है, उन्हें लगा कि यह एक लिटिल एलियन है, तो यहां एक ऑडियंस और फिल्म में कनेक्टिविटी की समस्या रही है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *