8वें NDFF में चमकी साची बात प्रोडक्शन की ‘नई इबारत’, सिनेमा के मंच पर रचा नया इतिहास, फिल्म फेस्टिवल में हुआ सम्मानित

e NAM platform 2025 02 23T084749.956

New Delhi: नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में आयोजित 8वें नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल (NDFF) 2025 में सिनेमा प्रेमियों और फिल्म निर्माताओं का जमावड़ा लगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत और विदेशों से आई कई शानदार फिल्मों को प्रदर्शित किया गया, लेकिन इस शाम का सबसे खास लम्हा तब आया जब साची बात प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म ‘नई इबारत’ को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 23 at 9.05.33 AM

‘नई इबारत’ को क्यों मिला यह पुरस्कार?

साची बात प्रोडक्शन की यह फिल्म एक सशक्त सामाजिक संदेश देती है, जिसने दर्शकों और जूरी के दिलों को छू लिया। यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि समाज के जमीनी हकीकत को बयां करने वाली संवेदनशील प्रस्तुति है। फिल्म की निर्देशन, पटकथा, अभिनय और सिनेमैटोग्राफी इतनी प्रभावशाली थी कि इसे जूरी द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। इस पुरस्कार को पाने के साथ ही ‘नई इबारत’ ने एक नई इबारत लिख दी है, जो स्वतंत्र फिल्म निर्माण की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

समारोह में शामिल प्रमुख हस्तियां

NDFF 2025 के इस आयोजन में फिल्म जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां और उभरते हुए फिल्मकार शामिल हुए। फिल्म के निर्माता ने अपने संबोधन में अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया, खासतौर पर अपनी बहन सुपिया का, जिनकी वजह से उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। इसके अलावा, भरत भूषण जी का भी जिक्र किया गया, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिल्म फेस्टिवल में साची बात प्रोडक्शन की बड़ी सफलता

साची बात प्रोडक्शन ने मात्र चार सालों में यह साबित कर दिया कि स्वतंत्र और नए फिल्म निर्माताओं के लिए भी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाना संभव है। ‘नई इबारत’ की सफलता ने यह दिखाया कि अच्छी कहानियों और कड़ी मेहनत से बनाई गई फिल्मों को दर्शक और समीक्षक दोनों ही सराहते हैं। यह उपलब्धि न केवल साची बात प्रोडक्शन के लिए बल्कि स्वतंत्र सिनेमा की पूरी बिरादरी के लिए एक प्रेरणा बन गई है।

मुख्य किरदार

फिल्म ‘नई इबारत’ की कहानी में Dr. Supriya Pahuja और Ranjiv Kapur ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाया है, जो समाज और जीवन के कुछ गहरे पहलुओं से जूझते हुए एक नई दिशा की तलाश में हैं। उनके साथ उनके दोस्त नरेश वर्मा, मोहिनी नरायण, राजन नरायण और राज शर्मा हैं, जो उनकी यात्रा में विभिन्न मोड़ पर उनका साथ देते हैं। कहानी में अनुपम (Keshav Anand) और नीलम (Arti Khanna) की भूमिकाएँ भी महत्वपूर्ण हैं, जो भावनात्मक स्तर पर कहानी को मजबूती देती हैं। वहीं, प्रशांत (Shashwat Gupta) और रमेश गुप्ता (Bhanu Sethi), जो एक मेमोरियल सर्विसेज एग्जीक्यूटिव हैं, फिल्म की घटनाओं को एक अलग मोड़ देते हैं। इस पूरी यात्रा में डॉ. बी. के. मोहंती और बुलबुल (Kimaya) की मौजूदगी फिल्म की गहराई को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। सभी किरदारों की बारीकियां और उनकी आपसी केमिस्ट्री ‘नई इबारत’ को एक यादगार फिल्म बनाती हैं, जो समाज को एक नई सोच की ओर प्रेरित करती है।

WhatsApp Image 2025 02 23 at 9.05.34 AM

पूरी फिल्म देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/dxxZBn70smI?si=TBTR05jbJ-obeDnM

 

×××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *