भटनी के गोपालपुर गांव के रहने वाले अपूर्व कृष्ण तिवारी को तबला वादन में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है! बीते कुछ दिनों में उनको उल्लास उत्सव के प्रादेशिक प्रतियोगिता में लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी एवं आयोजन समिति के कर कमलों द्वारा पुरस्कार सहित सम्मानित किया गया! ऐसे अवसर में अपूर्व कृष्ण की इतनी बड़ी सफलता पर उनके परिवार के सदस्य व सभी गांव वासियों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की!
आपको बता दें कि भटनी के गोपालपुर गांव के निवासी जितेंद्र नाथ तिवारी के छोटे पुत्र अपूर्व कृष्ण तिवारी वराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संगीत व मंच कला संकाय के वाद्य विभाग में स्नातक की अंतिम वर्ष के छात्र रूप में अध्ययन कर रहें हैं! हर्ष की बात यह है कि वह उत्तर प्रदेश के संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उल्लास उत्सव के प्रादेशिक प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 में एकल तबला वादन में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहे हैं! इसके पश्चात उन्हें सुप्रसिद्ध लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया! अपूर्व के इतनी बड़ी सफलता की प्रशंसा चारों ओर हो रही है! साथ ही लोग श्रीरामचरितमानस में उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए तबले की मनमोहक धुन की चर्चा कर रहें हैं, अपूर्व ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता – पिता को दिया है, उनका कहना है कि यदि आज मैं यहां तक पहुंच पाया हूं तो उसका पूर्ण योगदान मेरे माता – पिता को जाता है!
Ms. Pooja, |