आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन अपने फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर कार्तिक काफ़ी चर्चे में हैं. गुरुवार को ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में कृति सेनन और परेश रावल भी कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को दमदार एक्शन करते हुए देखा जा सकता है. वहीं फिल्म में एक जगह ऐसा सीन देखा गया जिसने सबके होश उड़ा दिए, वह था कार्तिक आर्यन के द्वारा वरिष्ठ एक्टर को जोरदार थप्पड़ मारने का सीन.
बताया जा रहा है फिल्म शहजादा के ट्रेलर में जब कार्तिक आर्यन को यह पता चलता है कि वह परेश रावल के पुत्र नहीं हैं और उनके पिता ने उनसे झूठ बोला है, तो यह सब सुनने के बाद कार्तिक आर्यन परेश रावल (पिता के रोल में) को जोरदार तमाचा जड़ते हुए दिखाई देते हैं. वहीं जब शहजादा के ट्रेलर लॉन्च पर कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि एक वरिष्ठ एक्टर को थप्पड़ मारना उनके लिए कैसा अनुभव था? तब कार्तिक आर्यन ने अपने जवाब में कहा, यह काफी अच्छा सवाल है. उन्होंने कहा इसे लेकर मैं काफी हिचकिचाहट महसूस कर रहा था, परंतु परेश जी का बहुत – बहुत शुक्रिया कि हम यह सीन कर पाए. साथ ही बताया कि मैं इस सीन को लेकर काफी चिंतित था कि इस सीन को आखिर कैसे कर करूंगा. हम फिल्मों में सच में चांटा नहीं मारते और यह सीन ऐसा है जिसमें आपको दिखना चाहिए कि सही में सामने वाले को मारा गया है. लेकिन कई बार गलती से चांटा लग भी जाता है. इसलिए दोनों एक्टर्स के बीच पहले से ही ट्रस्ट होना बहुत जरुरी है. और यह समय का भी खेल है, और यह तो ऐसे कॉमिक समय के किंग हैं. उन्होंने यह भी कहा, ‘इस सीन के शूट होने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था – तू टेंशन मत लेना और खींच के मारना फिल्म के मूड में जाना चाहिए’. इस बात से मुझे काफी मदद मिली. साथ ही बताया कि ये सीन हमारी फिल्म की हाईलाइट्स में से एक हैं.
फिल्म ‘शहजादा’ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में कार्तिक आर्यन एक्टिंग के साथ – साथ इसे प्रोड्यूस् कर रहे हैं. आपको बता दें कि बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली फिल्म होगी. जो कि 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.