केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की टीम से मुलाकात की और सच बताने का साहस करने के लिए उनकी सराहना की।फिल्म की टीम में निर्माता एकता कपूर और फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी सहित अन्य लोग शामिल रहे।अमित शाह ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर कर सच्चाई को सामने लाती है। इस सच्चाई को राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय से दबाया गया था।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हाल ही में फिल्म की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि झूठ का कथानक थोड़े समय के लिए ही रहता है और आखिरकार तथ्य एक दिन सबके सामने आ ही जाते हैं।
इन राज्यों में यह फिल्म हुई टैक्स फ्री
2002 में गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी को द साबरमती रिपोर्ट में दिखाया गया है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली है। बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया गया है।
खोज करने में बिताए एक साल
एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर कहा, “हमने इस घटना पर एक साल तक शोध किया। मैंने अपने दोस्तों से दुर्घटना के बारे में पूछा, लेकिन किसी को भी साबरमती में क्या हुआ था, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।” उन्होंने आगे कहा, “हमने पिछले शोध की समीक्षा करने और उन निष्कर्षों की तथ्य-जांच करने में एक साल बिताया। उसके बाद ही हमने फिल्म बनाने का काम शुरू किया। इसलिए मुझे इस फिल्म को बनाने पर गर्व है, जो इसके पीछे की सच्चाई को उजागर करती है
दिग्गजों का मिला समर्थन
गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म ने हलचल मचा दी है। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई बड़े नेताओं की सराहना मिल रही है। साथ ही उनके लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग भी रखी जा रही है। गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखी, जबकि उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और उपमुख्यमंत्री अरुण साओ ने रायपुर में एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी। उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया गया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों के साथ स्क्रीनिंग में भाग लिया।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1