‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से कोर्ट तक, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के बयान पर मचा हंगामा

e NAM platform 90

New Delhi: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर की गई अश्लील टिप्पणी के कारण यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं। आलोचनाओं के बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपनी टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “माता-पिता पर मेरा बयान असंवेदनशील और अपमानजनक था। मैं माफी चाहता हूं और भविष्य में बेहतर करने का वादा करता हूं।”

धमकियों के साये में रणवीर और उनका परिवार

रणवीर इलाहाबादिया ने बताया कि विवाद के बाद उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “लोग मुझे मारने और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए।” उन्होंने डर और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

पुलिस जांच और रणवीर का सहयोग

रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि वह पुलिस और सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। हालांकि, मुंबई पुलिस ने बताया कि जब उनकी टीम रणवीर के वर्सोवा स्थित आवास पर पहुंची, तो वहां ताला लगा हुआ मिला। इससे पहले पुलिस ने रणवीर को खार थाने में उपस्थित होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। रणवीर ने पुलिस से निवेदन किया था कि उनका बयान उनके घर पर लिया जाए, जिसे पुलिस ने ठुकरा दिया।

समय रैना की सफाई और वीडियो हटाने की घोषणा

इस विवाद के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं। रैना ने दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

बांद्रा कोर्ट में केस और कानूनी कार्रवाई

इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल ने दर्ज करवाई है, जो कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी हैं।

बढ़ती ऑनलाइन जिम्मेदारी और विवाद का असर

यह मामला बताता है कि डिजिटल माध्यमों पर सार्वजनिक बयानों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऑनलाइन क्रिएटर्स को अपने कंटेंट के प्रभाव और उसकी सामाजिक संवेदनशीलता को समझते हुए अपनी बात रखनी चाहिए। साथ ही, किसी भी विवाद का समाधान कानूनी प्रक्रिया और संवाद के माध्यम से होना चाहिए, न कि धमकियों और हिंसा के माध्यम से।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *