भद्दे कमेंट्स पर घिरे एल्विश यादव, एनसीडब्ल्यू के सामने मांगी माफी

Pomegranate 2025 04 22T223740.710

New Delhi: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला अभिनेत्री और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरंग पर की गई नस्लवादी और आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। मंगलवार, 22 अप्रैल को इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उन्हें दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश ने एक पॉडकास्ट में चुम दरंग के नाम, जाति और फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में निभाए गए किरदार का मजाक उड़ाया।

सार्वजनिक रूप से जताया खेद
एनसीडब्ल्यू ऑफिस से बाहर निकलने के बाद एल्विश ने मीडिया के सामने खुलकर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इंसान मैच्योर होता है। जो चुम वाला कमेंट था, उसमें मेरा कोई बुरा इरादा नहीं था, लेकिन अगर किसी को बुरा लगा है, तो मैं मानता हूं कि मैंने गलती की।” एल्विश ने आगे कहा, “मैंने NCW ऑफिस में जाकर माफी मांगी है। मेरा किसी से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है और मैंने दिल से माफी मांगी है।”

पॉडकास्ट में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
इस पूरे विवाद की शुरुआत 11 फरवरी 2025 को एल्विश यादव और रजत दलाल के पॉडकास्ट से हुई। इस पॉडकास्ट में एल्विश ने न सिर्फ चुम दरंग के नाम को लेकर अश्लील मजाक किया, बल्कि उनकी शारीरिक बनावट और अभिनय भूमिकाओं पर भी भद्दी टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा था, “चुम के नाम में ही अश्लीलता है और उसने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्म में काम किया है।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया और एल्विश की कड़ी आलोचना होने लगी।

सामाजिक और कानूनी दबाव में बढ़ी मुश्किलें
एल्विश यादव की इस टिप्पणी को लेकर पूर्वोत्तर भारत के लोगों और महिला संगठनों ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया। नस्लभेद और लैंगिक अपमान जैसे गंभीर मुद्दों पर की गई यह टिप्पणी, न केवल एल्विश की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि यह मामला कानूनी कार्रवाई की दिशा में भी बढ़ सकता है। वहीं, एनसीडब्ल्यू ने इस पूरे मामले पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *