इन दिनों दलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. अब उनका इंदौर में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. इसके लिए ऑनलाइन टिकट बेचे गए थे. लेकिन टिकट विंडो खुलने के कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बुक हो गए. इसके बाद कुछ लोगों ने ब्लैक में टिकट बेचना शुरू कर दिया. कार्यक्रम के टिकट ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 5000 रुपये वाले टिकट 50000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं. अब इसके विरोध में सिख समुदाय ने विधायक रमेश मैंदोला के साथ कलेक्टर के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
क्या बोले दलजीत?
अगर पाजी आप 10 रुपये की टिकट ले लो और उसे 100 रुपये की बेच दो तो उसमें आर्टिस्ट का क्या कसूर है? मुझे ये सब देखकर राहत इंदौरी जी का एक शेर याद आ गया, कहें तो सुनाऊं. उनका शहर है. ये प्रोग्राम आज राहत इंदौरी जी के नाम. तो मीडिया वालों जितने इल्जाम मेरे ऊपर आप लोगों को लगाने हैं, वो लगा तो तसल्ली से. न तो मुझे कोई बदनामी का भय है. कोई टेंशन नहीं है मुझे.”
सिख समाज को पहुचा ठेस
सिख समाज बोला टिकट की कालाबाजारी से ठेस पहुंची दिलजीत दोसांझ के लाइव कनसर्ट को लेकर सिख समाज में काफी उत्साह है। कुछ दिन पहले इस कार्यक्रम के टिकट कि ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई और कुछ ही मिनटों में बिक्री बंद भी हो गई। अब टिकट की मोटी कालाबाजारी का मामला सामने आया है। दूसरे शहरों से लोग इंदौर आकर होटलों में आकर रुके हैं और ऊंचे दामों पर सौदेबाजी कर रहे हैं।
ब्लैक टिकट का विद्यार्थियों ने भेजा नोटिस
कालाबाजारी को लेकर लॉ स्टूडेंट ने भेजा था नोटिस दिलजीत दोसांझ देश भर के 10 बड़े शहरों में कनसर्ट कर रहे हैं। इस कनसर्ट का सबसे बड़ा शो दिल्ली में हुआ था। लेकिन टिकट के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बता दें कि दिलजीत का ये शो कुछ घंटों में ही फुल हो गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकट के रेट में उछाल को लेकर दिलजीत की फैन और लॉ स्टूडेंट रिद्धिमा कपूर ने उन्हें लीगल नोटिस भेज था।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1