Anant-Radhika की शादी में बनेंगे 2500 से ज्यादा व्यंजन, 3 दिन का जश्न, 1000 मेहमान

www.saachibaat.com 27

NEW DELHI. मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत (Anant) की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। जल्द ही अनंत अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट से शाही अंदाज में शादी रचाने वाले हैं। बता दें कि कपल का प्री-वेडिंग बैश गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को होने वाला है। इस सेरेमनी में देश-विदेश से आए हस्तियां शामिल होंगे। ऐसे में इस ग्रैंड इवेंट का फूड मेन्यू भी काफी स्पेशल होने वाला है।

तैयार होंगे 2500 से अधिक व्यंजन

हॉस्पिटैलिटी टीम के मुताबिक, इस इवेंट में मेहमानों के खाने की पसंद का खास ख्याल रखा जाएगा। उनके द्वारा डाइट में अवॉइड की जाने वाली चीजों को अवॉइड किया जाएगा। इसलिए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो रहे सभी मेहमानों की टीम से उनके फूड चॉइस की जानकारी मांगी गई है। कहा जा रहा है कि इस सेरेमनी में मेहमानों के डाइट की जरूरतों का बेहद ध्यान रखा जाएगा।

25 शेफ की स्पेशल टीम है इस इवेंट के लिए तैयार

रिपोर्ट की मानें तो, प्री वेडिंग बैश के लिए इंदौर से करीबन 25 शेफ की स्पेशल टीम को तैयार किया गया है। साथ ही इस इवेंट में इंदौरी खाने को खास महत्व दिया गया है। इसके अलावा पारसी, थाई, मैक्सिकन, जैपनीज फूड भी शामिल किया गया है। तीन दिनों तक मेहमानों को 2500 तरह के पकवान परोसे जाएंगे। इसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और मिडनाइट स्नैक्स शामिल रहेगा।

वेगन डाइट वालों का भी रखा है खास ख्याल

जानकारी के मुताबिक, ब्रेकफास्ट मेन्यू में 70 ऑप्शन होंगे। लंच में 250 और डिनर में 250 तरह के फूड आइटम मेहमानों को परोसे जाएंगे। कोई भी डिश फंक्शन में रिपीट नहीं होगी। वेगन खाने वालों की जरूरतों का भी ख्याल रखा गया है।

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *