पुष्पा 2 में अपने अभिनय से लोगों के दिल जीतने वाले अल्लू अर्जुन को हुआ 14 दिनों का जेल

Lal Krishna Advani 1

New Delhi: साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल हो गई है. पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले उन्हें आरोपी बनाया गया है. हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को शुक्रवार को उनके घर से अरेस्ट किया था. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने शाम को अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

अल्लू अर्जुन पर लगे चार धारे

एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार धाराओं में मामला दर्ज है। उनके खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 105, 118(1), और 3/5 लगी हैं और गैर जमानती वॉरेंट निकला है। अल्लू पर लगी धाराओं में धारा 105 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 5 से 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। बीएनएस अधिनियम की धारा 118(1) के तहत, अपराध की गंभीरता के आधार पर सजा एक साल से दस साल तक है।

केस वापसी के लिए पीड़ित तैयार

भगदड़ में मारी गई महिला के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने को तैयार हैं. पीड़ित ने कहा, “उन्हें जानकारी नहीं थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा. हम एक्टर से केस वापस लेने को तैयार हैं.” बता दें कि महिला की मौत की जानकारी मिलने पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने शोक भी जाहिर किया था. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था.

FIR रद्द करवाने पहुचे अल्लू अर्जुन

इस मामले में उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. उसके बाद अल्लू एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट भी गए थे. याचिका में गिरफ्तारी रोकने की अपील भी की गई थी. वहीं, गुरुवार को अल्लू अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने इस सक्सेस का पूरा श्रेय अपने फैन्स, दर्शकों और अपनी पूरी टीम को दिया. फिल्म ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जो सबसे कम समय यानी 7 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *