उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल, शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के बाद जारी होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी किया जाएगा। पहली बार होगा कि परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलाकर पर अपलोड किया जाएगा।
डिजिटली परिणाम होंगे जारी
मार्कशीट वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है। इसके पूर्व में परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ परीक्षार्थियों को विषयवार अंक तो मालूम पड़ते थे, लेकिन उस अंकपत्र/ प्रमाणपत्र का कहीं उपयोग नहीं किया जा सकता था। आफलाइन अंकपत्र पूर्व की तरह बाद में विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। दौर तकनीक का है, इसलिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने डिजिलाकर पर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की यह बड़ी पहल की है।
पिछले साल की टॉपर
पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। इस साल थोड़ी देरी से 25 अप्रैल को जारी किया रहा है। 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को ही लें तो यूपी बोर्ड ने 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा दी थी। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 2024 में 10वीं में कुल 89.55 प्रतिशत और इंटर में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 600 में से 591 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था जबकि इंटर में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने 500 में 489 मॉर्क्स हासिल कर राज्य भर में टॉप किया था।
24 फरवरी से आयोजित हुए थे एग्जाम
यूपी बोर्ड की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं का एग्जाम 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराया गया था. इसके बाद 19 मार्च से ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था.प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां जांचने का काम 2 अप्रैल तक चला था.इसके बाद से ही रिजल्ट तैयार करने का काम चल रहा था, जो अब पूरा कर लिया गया है.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1