NEW DELHI. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है। ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में आने वाले घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने शाम को जारी बयान में कहा, “अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।”
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, आसपास के इलाकों जैसे पानीपत, भिवानी, झज्जर, जिंद, हिसार, करनाल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नूंह, रेवाडी, अलवर, नारनौल, पलवल, होडल, हथीन, अलीगढ, बुलन्दशहर और मथुरा में भी बारिश हो सकती है।
कई इलाकों में जलभराव
भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक बारिश का मौसम जारी रहने की भविष्यवाणी की है।
ट्रैफिक होगा प्रभावित
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ेगा। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसके बाद सड़क पर आवाजाही में काफी परेशानी पेश आई थी। IMD ने नागरिकों को सावधान रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
गुरुग्राम में भारी जाम
गुरुग्राम में 1 घंटे की बारिश के बाद जल भराव से जाम लगा हुआ है. पुरानी दिल्ली रोड, दिल्ली गुरूजी एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों वाहनों की कतार लगी हुई है. राजीव चौक और हाईवे के पास सर्विस लाइन पर पानी भरा है. गाड़ियों की लगी लंबी कतार लगी हुई है. बारिश के कारण ITO के पास मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया. कांवड़ियों को पैदल आने-जाने में दिक्कत हो रही है.बारिश के कारण शांति पथ, ग्रीन पार्क के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया. दिल्ली के राजेंद्र नगर का इलाका पूरा जलमग्न हो गया है. हादसे वाली जगह पर दोबारा पानी भर गया है.
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |