एनएसयूटी ने करीब 400 सीटें बढ़ाई

Netaji Subhas University of Technology

आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) में इस वर्ष लगभग 400 सीटें बढ़ा दी गई हैं! विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के लिए सुपर न्यूमेरिरी के तहत सीटों की संख्या पिछले वर्ष के अपेक्षा दोगुनी कर दी है! साथ ही आपको बता दें कि यहां शुरू हुए कोर्स और सुपर न्यूमेरिरी सीटों को मिलाकर इस वर्ष करीब 400 सीटें बढ़ जाएंगी! दाखिले नए सत्र की लिस्ट जारी होने के बाद ही होगी! पहले जहां स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 10 फीसदी विद्यार्थियों के लिए सुपर न्यूमेरिरी सीटें निर्धारित की गई थी! अब उनकी संख्या बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है! विश्वविद्यालय ने यह योजना तकनीकी शिक्षा में छात्राओं की प्रतिभा को देखते हुए उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए किया है! विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जेपी सैनी ने बताया कि एनएसयूटी जबसे विश्वविद्यालय बना है तब से प्रत्येक वर्ष यहां सीटों में लगातार बढ़ोतरी होती रही है! अगर हम बात करें तब की जब यह विश्वविद्यालय बना था, तो उस समय यहां सीटों की संख्या केवल 1145 थी, परंतु सत्र 2022-23 में यह संख्या बढ़कर लगभग 3500 हो जायेगी! अभी फिल्हाल एनएसयूटी में करीब 2300 के आसपास सीटें उपलब्ध हैं!

शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां :
विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां की हैं! गैर शैक्षणिक पदों पर 90 कर्मचारियों की हुई हैं साथ ही शैक्षणिक पदों पर कुल 152 शिक्षकों की नियुक्तियां हुई हैं, पूर्व में यहां करीब 60 शिक्षकों की नियुक्तियां हुई हैं!
2500 सीटें स्नातक स्तर के लिए :-

प्रो. सैनी ने बताया कि हमारे यहां स्नातक में लगभग सुपर न्यूमेरिरी को मिलाकर कुल 2500 सीटें स्नातक के लिए हैं! यानी स्नातक में इस बार करीब 230 सीटें सुपर न्यूमेरिरी में बढ़ जाएंगी! इसके पश्चात परास्नातक में भी 60 सीटें बढ़ाई गई हैं! एमएससी फिजिक्स और केमिस्ट्री में भी 30-30 सीटों को बढ़ाया गया है! बीबीए आईईवी में भी इन शैक्षणिक सत्र में 40 सीटों का प्रोग्राम शुरू किया गया है!

परास्नातक के कई कोर्स भी मौजूद हैं :-
एनएसयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी जी ने बताया कि इस वर्ष नई शिक्षा नीति के अनुसार मानविकी के कोर्स भी शुरू हो रहें हैं! इसमें, एमए एप्लाएड साइकॉजाजी के अलावा बीबीए-एमबीए आईईवी इंटीग्रेटेड हैं! इसके अलावा एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स में सीटों की संख्या भी बढ़ाई गई हैं!
क्या होता है सुपर न्यूमेरिरी सीटें:-
किसी भी विश्वविद्यालय में सुपर न्यूमेरिरी सीट किसी कोर्स की संख्या निर्धारित संख्या के अतिरिक्त वह सीट होती हैं जिस पर दाखिला दिया जाता है! यह निर्धारित इंटेक का कुछ फीसदी होता है! जैसे डीयू का उदाहरण दें तो वहां ईसीएस और स्पोर्ट्स की सीटें सुपर न्यूमेरिरी के अंदर आती हैं! उसी तरह एनएसयूटी में विद्यार्थियों के लिए 20 फीसदी सीटें सुपर न्यूमेरिरी में निर्धारित किया गया है!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *