चार साल की स्नातक डिग्री लेने वाले छात्र अब सीधे यूजीसी नेट दे सकेंगे. और पीएचडी कर सकेंगे. ये बड़ा फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने लिया है. यूजीसी ने बताया कि जेआरएफ के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए छात्रों को चार साल के स्नातक प्रोग्राम में कम से कम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड हासिल करने होंगे.
ब्रेक लेकर पुरा कर सकते हैं कोर्स
इसी के साथ छात्र धीमी गति से भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो अपने तीन साल के कोर्स को चार साल में पूरा करना चाहते हैं, उनके पास भी इसकी अनुमति है। वहीं अगर किसी छात्र को अगर बीच में ब्रेक की जरूरत है तो वे ब्रेक लेकर बाद में फिर से कोर्स शुरू कर सकते हैं। ऐसे नियम से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई व्यवस्था से प्रत्येक विषय से ग्रेजुएशन करने वालों को फायदा होगा। अब छात्रों के पास चॉइस होगी कि उन्हें कितने साल में डिग्री पूरी करनी है। इससे मेधावी और कमजोर दोनों छात्रों को फायदा होगा।
यूजीसी की शर्ते
यूजीसी ने कुछ शर्ते भी तय की है. एफवाईयूपी पूरा करने वाले या आठ सेमेस्टर पूरा करने के उपरांत ग्रेजुएशन की डिग्री लेने वाले छात्र इस नई व्यवस्था में मान्य होंगे. हालांकि चार वर्षीय डिग्री पूरी होने पर इन छात्रों के न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है. जहां अंकों की बजाय ग्रेड की व्यवस्था है, वहां भी 75 प्रतिशत अंकों के बराबर ग्रेड होना चाहिए. हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को यहां अंकों में कुछ छूट प्रदान की जा सकती है.
छह साल बाद ऑफलाइन परीक्षा
16 जून को कुल 83 विषयों की परीक्षा एक साथ एक दिन ही होगी. छह साल बाद फिर से यूजीसी नेट ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपए है. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वालों को 600 रुपया और सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1150 रुपया देना होगा. आपको बता दें कि एक कैंडिडेट के लिए एक ही आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे. अगर आपने एक से ज्यादा फॉर्म भरे, तो सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे और आपको एग्जाम में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1