JEE advance की रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से होगी शुरू, 5 मई 2025 तक एप्लीकेशन फीस होगी जमा

Pomegranate 2025 04 22T091619.457

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से करवाया जायेगा। आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है जिसके मुताबिक क्वालिफाइड कैंडिडेट्स 23 अप्रैल से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 मई एवं एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 तय की गई है।

कौन से छात्र कर सकते है आवेदन

जेईई एडवांस में आवेदन के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन एग्जाम में टॉप 2.5 लाख की रैंक प्राप्त की है। यह अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे और निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

वेद लोहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2024 में हासिल किया था रैंक 1

जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले वेद लोहाटी ने बताया कि उन्होंने कभी भी घंटे देखकर पढ़ाई नहीं की है, ब्लकि वे हमेशा गोल (लक्ष्य) बनाकर पढ़ते थे। उन्होंने कभी-भी बैकलॉग बनने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए टेस्ट बहुत ही मददगार रहे क्योंकि उससे उन्होंने टाइम मैनेजमेंट करना सीखा। उन्होंने अपनी बेकार परफॉर्मेंस को नेगेटिव रूप से नहीं लिया ब्लकि उन्होंने अपनी कमजोरियों पर ज्यादा ध्यान दिया। वेद लोहाटी को जे2ईई एडवांस्ड 2024 में 355 मार्क्स हासिल हुए थे।

जेईई मेन 2025 परिणाम घोषित किए गए

हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main 2025 के परिणाम घोषित किए गए। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। स्कोरकार्ड में प्रतिशत स्कोर, AIR (ऑल इंडिया रैंक) और विषयवार अंक जैसे विवरण शामिल हैं। JEE मेन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ही IIT में प्रवेश के लिए JEE एडवांस्ड की परीक्षा दे सकते हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *