NEW DELHI. हर स्टूडेंट चाहता है कि वह अच्छे कॉलेज में पढ़े जहां से निकलने के बाद वह फ्यूचर में अच्छा करे. लेकिन कई बार स्टूडेंट्स गलत कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं. जिसके बाद उन्हें अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए.खासकर आप अगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो आपको काफी चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
कॉलेज की रैंकिंग
स्टूडेंट्स सबसे पहले भारत में मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग चेक करें.ये देखें कि कॉलेज की पॉजिशन क्या है.अपने राज्य और देश के सभी मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट उनकी रैंकिंग लिस्ट निकालें जो हर साल जारी की जाती है, उसमें देखें कि उस कॉलेज को क्या रैंकिंग मिली है. मेडिकल कॉलेजों में वहां पर इलाज की सुविधा कैसी है, वहां कितने मरीज आते हैं ये सारी चीजें देखें. आपको उतना ही ज्यादा सीखने को मिलेगा. कॉलेज की सुविधाएं देखें, क्या कॉलेज में अच्छी लाइब्रेरी है? क्या खेलने के लिए अच्छा मैदान है? हॉस्टल की सुविधाएं अच्छी हैं की नहीं? रहने की कैसी व्यवस्था है? आपके आस-पास सामान के लिए स्टोर आदि की सुविधाएं भी होनी चाहिए.
कॉलेज में ये सुविधाएं होनी चाहिए
एक अच्छें कॉलेज में स्टूडेंटस के लिए उनके हर सुविधा की ध्यान रखा जाता है. क्या कॉलेज में अच्छी लाइब्रेरी है? क्या खेलने के लिए अच्छा मैदान है? क्या हॉस्टल की सुविधाएं अच्छी हैं? संस्थान में पढ़ने के लिए साफ- सुथरा कमरा और लाइब्रेरी होनी चाहिए. इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स होनी चाहिए.
प्लेसमेंट मिलती है या नहीं
स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले प्लेसमेंट रेट तो जरूर देखना चाहिए. क्योंकि पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज प्लेसमेंट देगा या नहीं. इंटर्नशिप को लेकर क्या सुविधा दी जा रही है. क्या वहां MD/MS और DM/MCh जैसे कोर्स उपलब्ध हैं? भले ही आप केवल एमबीबीएस या बीडीएस करने जा रहे हों. लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि उस कॉलेज में कौन-कौन से कोर्स पढ़ाए जाते हैं.
Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |