NEW DELHI. बच्चे हों या बड़े, छुट्टियों का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। बता दें कि दिल्ली में समर वेकेशन 2024 यानी गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स समर वेकेशन 2024 में एक्सट्रा क्लास या कोचिंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई को मजबूत कर सकते हैं। डेढ़ से दो महीनों के ब्रेक का फायदा उठाकर आप अपने आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही घर में रहकर अपनी सेहत का ख्याल भी बेहतर ढंग से रख सकते हैं। दरअसल, गर्मी की छुट्टियां बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर ही दी जाती है।
मई-जून में कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024 के अनुसार, इस साल समर वेकेशन 11 मई से 30 जून, 2024 के बीच रहेगी। ऐसे में इस साल दिल्ली के स्कूली बच्चों को कुल 1 महीने 19 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस सत्र में दिल्ली के स्कूल 220 दिन खुले रहेंगे। साथ ही दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) की ओर से ये सुनिश्चित किया गया है कि इस बार स्कूलों में कुल 220 दिन पढ़ाई करवाई जाएगी।
https://saachibaat.com/politics/arvind-kejriwal-made-a-special-demand-from-the-court-ed-opposed/
Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |