New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। यह विशेष सत्र हर साल परीक्षा से पहले आयोजित किया जाता है, ताकि छात्र तनाव मुक्त रह सकें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित हों। इस वर्ष 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 2,500 छात्रों को व्यक्तिगत रूप से चर्चा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इनमें केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हैं।
परीक्षा के तनाव से बचने के लिए पीएम मोदी देंगे महत्वपूर्ण सुझाव
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए विशेष टिप्स देंगे। वे परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और पढ़ाई को एक रोचक प्रक्रिया के रूप में देखने की सलाह देंगे। भाग लेने वाले छात्रों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट भी दी जाएगी। इसके अलावा, शीर्ष 10 छात्रों को ‘दिग्गज परीक्षा योद्धा’ के रूप में सम्मान मिलेगा और वे प्रधानमंत्री आवास पर विशेष भेंट कर सकेंगे।
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को लेकर उत्साह
कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीजर साझा किया, जिसमें वे दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “आइए, हमारे एग्जाम वॉरियर्स को परीक्षा के तनाव से उबरने में मदद करें। कल 10 फरवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ जरूर देखें।” इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।
बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां भी होंगी शामिल
इस साल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, भूमि पेडनेकर, अभिनेता विक्रांत मैसी, विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। इन सभी हस्तियों के अनुभव और सुझाव छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकते हैं। इस वर्ष न केवल छात्रों बल्कि 19.80 लाख शिक्षकों और 5.20 लाख अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
कहां देख सकते हैं ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’?
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री मोदी और पीएमओ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा, दूरदर्शन सहित कई टीवी चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा। कई स्कूलों में भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे अधिक से अधिक छात्र इस प्रेरणादायक चर्चा का लाभ उठा सकें।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |