FACTS ABOUT BHARAT
=======================
Coimbatore is a city in the south Indian state of Tamil Nadu. According to one theory, “Coimbatore” is a derivation of Kovanputhur (literally ‘new town of Kovan’), after chieftain Kovan or Koyan, evolved into Koyambatoor and later anglicised as Coimbatore.
VEDIK GYAN
The Brahma Purana is one of the eighteen major Puranas genre of Hindu texts in Sanskrit language. It is listed as the first Maha-Purana in all the anthologies, and therefore also called Adi Purana. Another title for this text is Saura Purana, because it includes many chapters related to Surya or the Sun god.
मैं नारि अपावन , प्रभु जग पावन , रावन रिपु जय जन सुखदाई ।
राजीव विलोचन, भव भय मोचन , पाहि पाहि सरनहिं आई।।
अहल्या जी भगवान की स्तुति प्रार्थना में कहतीं हैं आपकी बनाई हुई सृष्टि में मैं अपावन अर्थात कुछ भी प्राप्त करने में असमर्थ हूँ ,अबला नारी हूँ ( नारी का बल उसका पति अर्थात स्वामी माना गया है और अहल्या जी तो उसी स्वामी से श्रापित हैं ) और आप सारे जगत को पावन ( प्राप्त कराने वाले हैं ) करने वाले हैं जगत के स्वामी हैं , सबल हैं , समर्थ हैं ।
आप रावन अर्थात दूसरों को रुलाने वालों के शत्रु अर्थात आततायियों को नष्ट कर देने वाले हैं ।
आपके नेत्र कमल के समान हैं , इन नेत्रों की कृपा दृष्टि से आप जिसे देख लें उसके इस भवसागर के सारे भय दूर हो जाते हैं । अतः मैं आपकी चरण शरण में हूँ , आप मुझ पर कृपा कीजिये….
त्राहिमाम् त्राहिमाम्
अहल्या जी भगवान की स्तुति करती हुई आगे कहतीं हैं….
मुनि श्राप जो दीन्हां अति भल कीन्हां ,परम अनुग्रह मैं माना ।
देखेउँ भरि लोचन हरि भवमोचन , इहइ लाभु संकर जाना ।
अहल्या जी कहतीं हैं मेरे दैहिक पति मुनि गौतम जी ने मुझे जो श्राप दिया , बहुत अच्छा किया , मैं यह मानती हूँ कि वह श्राप ना होकर मेरे लिए वरदान बन गया क्योंकि उसी श्राप के कारण आज मैं जगत के भवभय की निवृति करने वाले आपको अपने इन नयनों में भरपूर दर्शन कर पा रही हूँ , आज मैं , मेरे यह नयन और मेरा यह जीवन सफल हो गया ।
भगवान शंकर जानते हैं कि नेत्र होने का केवल और केवल एक ही लाभ है कि उन नेत्रों से भगवान के दर्शन हो जायें और फिर उन नेत्रों की पूर्णता ऐसे हो जाये कि उन नेत्रों में कुछ और देखने की लालसा ही ना रहे….
LEARN Sanskrit
=======================
अभ्यागत : Come
आसीन् : Sit
आम्रफलम् : Mango
https://saachibaat.com/education/education-section-1-april-2024/
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |